December 3, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

जय गांधी अस्पताल में ऑर्थोपेडिक मॉड्यूलर ओटी

 नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर्स का हुआ शुभारंभ
पूर्व मंत्री एवं विधायक ने किया

शुभारंभ कहा उपचार की बेहतर सुविधा के लिए एक और कदम

    रीवा
 संजय गांधी अस्पताल की दूसरी मंजिल में करीब 40 लाख रूपये की लागत से बनी ऑर्थोपेडिक मॉड्यूलर ओटी एवं पहले मंजिल में एक करोड़ 20 लाख की लागत से नवनिर्मित नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर्स पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र शुक्ल ने इसका शुभारंभ किया।

    कार्यक्रम में नगर निगम के स्पीकर वेंकटेश पांडे, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर, अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा सहित चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

    पूर्व मंत्री एवं विधायक ने कहा कि रीवा जिले को मेडिकल हब के रूप में विकसित करना है इसके प्रयास लगातार जारी है इसी कड़ी में मॉड्यूलर ओटी ऑर्थोपेडिक का भी शुभारंभ किया गया है। जिसमें हड्डी से जुड़े रोगों के गंभीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा सके जिससे उन्हें अन्य प्रदेश एवं जिलों का रुख न करना पड़े सारी चिकित्सकीय सुविधाएं संजय गांधी अस्पताल में ही मिल जाए।

नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर में सभी सीएजसी एवं हाईवे के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के स्टाफ को आपातकालीन सेवा में चिकित्सा करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।