देवास
शहर में मक्सी रोड पर कांग्रेस नेता, पद्मश्री और प्रसिद्ध कबीर पंथी गायक प्रह्लादसिंह टिपानिया की कार को पीछे से पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में टिपानिया, उनके दो पोते और भतीजा मामूली रूप से घायल हुए हैं। कार टिपानिया का बेटा चला रहा था। सुबह ये सभी अपनी निजी कार से इंदौर स्थित घर से अपने गांव लुनियाखेड़ी जा रहे थे।
सुबह करीब 8.30 बजे हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष टिपानिया सहित सभी कार सवारों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां सभी का प्रारंभिक उपचार किया गया। डॉ. सतीश उईके ने बताया कि सभी को मामूली चोट लगी है। एहतियात के तौर पर सभी का एक्स-रे करवाया गया है।
More Stories
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान