
देवास
शहर में मक्सी रोड पर कांग्रेस नेता, पद्मश्री और प्रसिद्ध कबीर पंथी गायक प्रह्लादसिंह टिपानिया की कार को पीछे से पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में टिपानिया, उनके दो पोते और भतीजा मामूली रूप से घायल हुए हैं। कार टिपानिया का बेटा चला रहा था। सुबह ये सभी अपनी निजी कार से इंदौर स्थित घर से अपने गांव लुनियाखेड़ी जा रहे थे।
सुबह करीब 8.30 बजे हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष टिपानिया सहित सभी कार सवारों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां सभी का प्रारंभिक उपचार किया गया। डॉ. सतीश उईके ने बताया कि सभी को मामूली चोट लगी है। एहतियात के तौर पर सभी का एक्स-रे करवाया गया है।
More Stories
मंदसौर में भीषण हादसा : बाइक को टक्कर मारकर कुएं में गिरी कार, 6 लोगों की मौत
बस में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग