September 19, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण

अनूपपुर
विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनांक 05.06.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर अनूपपुर में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर अमिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा इस अवसर पर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अत्यधिक संख्या में वृक्षारोपण करने के हेतु निर्देषित किया गया था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर सिंह पवांर के द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को अत्यधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण की महत्ता के बारे में बताया गया एवं यह भी बताया गया कि वर्तमान समय में मानव जीवन के साथ पर्यावरण का संतुलन अत्यंत महत्वपूर्ण है, हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अत्यधिक संख्या में पेड़ लगाना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा आमजन से भी अत्यधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील की।