
अनूपपुर
थाना प्रभारी कोमल अर्जरिया फुनगा द्वारा मार्ग पर थाना के समीप यातायात के नियमों का पालन न करने वाले चालकों को समझाइए दी! और उनसे आग्रह करके कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें! यातायात के नियमों का पालन करते से समय पर घर पहुंचाना एवं दूसरे को भी समय पर घर पहुंचना की सोच रखनी चाहिए और वाहनों को धीमी गति से चलाएं! हेलमेट लगे और लाइट व आगे पीछे लाइटों को लगवाने की सलाह दी ! सुरक्षित पहुंचने की सलाह थाना प्रभारी ने दी! तथा यातायात के नियमों का पालन कर वाहनों को चलाने की समझाइए दी! तथा यह भी कहा कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें !तथा ओवरलोड वहां पर ना रखें थाना प्रभारी ने बताया कि 11 चालानी कार्यवाही की गई है
More Stories
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण ने 28 प्लॉट की सूची तैयार कर ली
एमपी टूरिज्म बोर्ड को प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन के लिए मिला स्कॉच अवॉर्ड-2024
दूल्हे को घोड़ी पर आया हार्ट अटैक, दुल्हन स्टेज पर करती रह गई इंतजार