रायपुर.
रायपुर सिटी स्पोर्ट्स क्लब जो कि खेल स्पधार्ओं का आयोजन के लिए शहर की काफी पुरानी खेल संस्थान है। इनके द्वारा एक बार फिर राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन 25 जून रविवार को सप्रे शाला वॉलीवाल मैदान बूढ़ापारा में किया गया है। स्पर्धा का उद्घाटन शाम 5 बजे रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे करेंगे, जो कि क्लब के अध्यक्ष भी हैं।
रायपुर सिटी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार स्पर्धा के विजेता को 11001 रुपए व शील्ड, दिव्तीय पुरस्कार 7001 रुपए व शील्ड तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 5001 रुपए व शील्ड प्रदान किया जायेगा। स्पर्धा में बेस्ट अटेकर, बेस्ट लिफ्टर, बेस्ट लिबरो व बेस्ट ब्लाकर को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
प्रत्येक टीम में आठ खिलाड़ी होंगे। सभी टीमों को अनुशासन में हिस्सा लेना होगा और किसी प्रकार विवाद की स्थिति पर निर्णायक का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। उद्घाटन अवसर रायपुर सिटी स्पोर्ट्स क्लब के सचिव जनकराम यादव व कोषाध्यक्ष लाल निषाद भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। स्पर्धा में भाग लेने या किसी प्रकार की अधिकृत जानकारी के लिए पंकज सोनी (8602218703), अनुराग शर्मा (8770041157) व रोहनकुमार (9111255272) से संपर्क किया जा सकता है।
More Stories
छत्तीसगढ़-बिलासपुर में ट्रक से 20 लाख की अफीम जब्त, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़-रायपुर के मेकाहारा अस्पताल का सुधरेगा फायर सिस्टम, आगजनी के बाद मेंटेनेंस को मिली मंजूरी
छत्तीसगढ़-रायपुर में आरएसएस कार्यालय पहुंची श्री गुरुनानक शोभायात्रा, ‘हिंदुत्व के लिए गुरुनानक देव ने किया जीवन समर्पित’