
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में प्रसाद खाने से 500-600 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के बुलगाणा जिले के लोनार तहसील के सोमथाना और खापरखेड गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रसाद बांटा गया जिसे खाने के बाद करीब 600 लोगों की तबीयत बिगड़ गई ।
दरअसल, गांव में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था और इस कार्यक्रम प्रसाद बांटनें के लिए अमाटी बनाई थी। इस अमाटी को खाते ही लोगों की हालत बिगड़ गई है। और प्रशासन ने तत्काल कार्यवाई करते हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराई है, जहां सभी लोगों की इलाज चल रही है।
प्रशासन के अनुसार, बीबी ग्रामीण अस्पताल, मेहकर ग्रामीण अस्पताल, लोनार ग्रामीण अस्पताल, सुल्तानपुर और कुछ निजी अस्पतालों ने इन सभी लोगों को भर्ती किया है, जहां डॉक्टरों की टीमें उनकी इलाज करने में जुटी हुई हैं। इस घटना के बाद गांव में लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
More Stories
नवीन जिंदल ने कहा- स्वास्थ्य के साथ समझौता नहीं, रिफाइंड तेलों और अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड पर सख्त कानून जरूरी
विवादित टिप्पणी को लेकर स्टैंड-अप कमीडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें बढ़ती जा रही, नया समन जारी
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पहली बार महिला अधिकारियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी