December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

मुख्यमंत्री चौहान के साथ फिल्म तथा ओटीटी के प्रमुख व्यक्तियों ने किया पौध-रोपण

प्रदेश में फिल्मांकन की अपार संभावनाएँ
प्रेरक है मुख्यमंत्री चौहान की प्रतिदिन पौध-रोपण की पहल
मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए पीपल, नीम और अमरूद के पौधे

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में फिल्म और ओटीटी जगत के प्रमुख व्यक्तियों के साथ पीपल, नीम और अमरुद के पौधे रोपे। पौध-रोपण में प्रोड्यूसर एवं एक्टर सुवाणी त्रिपाठी टीकू, सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट मुंबई के प्रोडक्शन हेड धैर्यशील निम्बालकर, जियो स्टूडियो मुंबई की कन्टेंट अलाएंस हैड सुशोभा संत, नेटफिलिक्स के डायरेक्टर (प्रोडक्शन मेनेजमेंट) पार्थ अरोड़ा, वन एच मीडिया कंससटेंट मुंबई की फाउंडर सुहेमलता उपाध्याय आदि शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने अंगवस्त्रम् भेंटकर अतिथियों का अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ मैजिक आवर फिल्म्स के प्रोड्यूसर समीर सरकार, गुरु फिल्म्स (तेलुगु) की प्रोड्यूसर सुसुनीथा तांती, लायंस गेट इंडिया की वाइस प्रेसीडेंट सुमृणालिनी खन्ना, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स के प्रोड्यूसर और फाउंडर धीर मोमाया ने भी पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान को गुरु फिल्म की सुसुनीथा तांती ने "आयुर्वेदा क्रॉनिकल्स – द एडवेंचर्स ऑफ वात, पित्त एंड कफ" पुस्तक भेंट की।

मुख्यमंत्री चौहान से प्रोड्यूसर्स ने चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में फिल्मांकन की बहुत अधिक संभावनाएँ हैं। दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता भी फिल्मांकन के लिए मध्यप्रदेश आ रहे हैं। फिल्म निर्माताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण की सराहना की तथा कहा कि पर्यावरण-संरक्षण के प्रति यह प्रतिबद्धता इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म निर्माताओं ने प्रदेश के आतिथ्य की सराहना भी की। परिचय प्रमुख सचिव संस्कृति तथा पर्यटन शिवशेखर शुक्ला ने कराया।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ जितेन्द्र सिंह राजपूत, दीपक सिंह, सुविजया दुबे, सौम्या दुबे तथा वैष्णवी दुबे ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। पौध-रोपण में सर्वकार्तिक चौहान, राममूर्ति मिश्रा, शशांक हिंडोलिया, अनिरुद्ध दुबे और भेरूंदा के सुनील देवेंद्र और कृष्णा भी शामिल हुए।