
डिंडौरी
डिंडौरी उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में किसानों को उन्नत किस्मों के बीज, खाद एवं अन्य आदान सामग्री सुगमता से प्राप्त हो सके इसके लिए जिले में कृषि विभाग द्वारा गुण नियंत्रण दल का गठन किया गया है। जिसमे कृषि आदान प्रतिष्ठानों के सतत निरीक्षण किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में दिनांक 10 जून को खाद एवं बीज निरीक्षक डिंडौरी द्वारा विकासखंड डिंडौरी के कृषि आदान विक्रय स्थल एवं भंडारण स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक द्वारा प्रतिष्ठानों में उपलब्ध खाद एवं बीज के नमूने लिए गए। निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, विक्रय पंजी, बिल बुक, विक्रय दर, उर्वरक के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टॉक का मिलान किया गया। इसके साथ ही बीज भंडारण एवं वितरण के निर्देश दिए गए। जिसमे किसानों को प्रदाय बिल में हस्ताक्षर करने हेतु निर्देशित किया गया है
More Stories
Safer Internet Day के अवसर पर सुरक्षित इंटरनेट उपयोग हेतु जागरूकता कार्यक्रम
स्पर्श जागरुकता अभियान (कुष्ठ) स्किन कैम्प पीएचसी कोटर में 70 ग्रामों से 92 मरीज जांच कराने आये
वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में सतत एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी और नवाचारों पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन