
बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर – भिलाई के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक 23 जून को 01 बजे से 6.40 बजे तक लिया जाएगा। जिसमें गर्डर लांचिंग एवं रोड अंडर ब्रिज के बॉक्स पुशिंग का कार्य किया जाएगा, उपरोक्त अपग्रेडेशन का कार्य समपार फाटक क्रमांक 442 (किमी.859/17-19) सुपेला गेट पर किया जाएगा । जिसके तहत रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर, टाटा-इतवारी के साथ 5 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
रद्द रहने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रायपुर से, गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को दुर्ग से, गाड़ी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस 22 जून को टाटानगर से, गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस 22 जून को कोरबा से, गाड़ी संख्या 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस 22 जून को इतवारी से, गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 22 जून को इतवारी से तथा गाड़ी संख्या 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रद्द रहेगी।
रीशेड्यूलिंग होने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को 22 जून को निजामुद्दीन स्टेशन से 3 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 22 जून को गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी यह गाड़ी गोंदिया -उसलापुर- कटनी के मध्य रद्द रहेगी ।
More Stories
राष्ट्रपति मुर्मु का छत्तीसगढ़ विधान सभा में आह्वान: नारी सशक्तीकरण और समरसता से बनेगा श्रेष्ठ छत्तीसगढ़
दीपक बैज ने किया कुणाल कमरा का समर्थन
कटघोरा में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस