October 14, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

कराटे के नियमित अभ्यास से आत्मबल व आत्मविश्वास बढ़ता है – रामलल्लू बैस

कस्तूरबा गांधी छात्रावास की बच्चियों को विधायक ने वितरित किया बेल्ट व प्रमाण पत्र, गणवेश देने की घोषणा की
सिंगरौली

बैढन "राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन अभियान" के तहत गनियारी में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास में संचालित मार्शल आर्ट (कराते ) प्रशिक्षण उपरांत आयोजित बेल्ट व सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस ने छात्राओं को कराते बेल्ट व सर्टिफिकेट का वितरण किया गया ।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में जिले के कराते संस्थापक व मध्य प्रदेश स्पोर्ट कराते एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द मिश्रा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गौरी अर्जुन गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता राम बृज चौरसिया और वही अध्यक्षता गर्ल्स हायर सेकंडरी के प्राचार्या एच केरकेट्टा ने किया ।  

वही कराते बेल्ट व सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री वैश्य ने कहा कि कराटे के लगातार  अभ्यास से बच्चियां न केवल अपना रक्षा करने में सक्षम होंगी बल्कि इसके नियमित अभ्यास से उनका आत्मबल व आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और वही कराते खेल एक योग मिश्रित खेल है जिसके अभ्यास से शरीर मजबूत व स्वस्थ  रहेगा और वही श्री वैश्य ने  कहा कि भाजपा सरकार खेल व खिलाडियों के विकास के लिये लागातार प्रयास कर रही है ।

सरकार ने गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष खेल का बजट अधिक रखा  है ताकि आर्थिक कमी की वजह से खिलाडियों की प्रतिभा न दबे और खेल व खिलाडियों के विकास के लिये सरकार कई  योजनाये लाई है जिसका लाभ लेकर बच्चे बच्चियां अपने अपने पसंदीदा खेल क्षेत्र में जाकर माता पिता, शिक्षक , जिला व प्रदेश का नाम रौशन कर सकते हैं ।

इस दौरान मुख्य अतिथि श्री वैश्य ने कस्तूरबा गांधी में प्रशिक्षण ले रही सभी बच्चियों को कराते ड्रेस देने की घोषणा की गयी और इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि अरविन्द मिश्रा ने अपने उद्वोधन के माध्यम सिंगरौली कराते एसोसिएशन के बैनर तले  जिलेभर के सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण दे रहे कराते प्रशिक्षक, प्रदेश व नेशनल स्तर के कराते उपलब्धियों से अतिथियो को अवगत कराया ।

वही कस्तूरबा गांधी छात्रावास को मिलेगा अतिरिक्त हाल, लगेगा  सोलर पैनल, बनेगी बाउंड्री कराते बेल्ट वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य एच केरकट्टा  ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास में व्याप्त पांच सूत्रीय समस्याओं से अवगत कराते हुये बताया कि छात्रावास में बाउंड्रीवाल का अभाव है जिसकी वजह से अराजक तत्वों के सक्रियता का भय रहता है और छात्रावास में सामूहिक प्रार्थना कक्ष, सोलर पैनल व बोरवेल की विशेष  आश्यकता के साथ प्रशिक्षण ले रही बच्चियों के लिये गणवेश उपलब्ध कराने का मांगपत्र रखा है  जिसके बाद विधायक श्री बैस ने सभी बच्चियों को कराते गणवेश देने की घोषणा की और साथ ही प्राचार्य व शिक्षको को आश्वस्त किया कि छात्रवास की जो भी मांगे हैं उन्हें डी एम एफ फंड से जल्द कराया जायेगा जबकि बाउंड्रीवॉल का काम राजस्व अमले द्वारा सीमांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद करा दी जायेगी।

वही बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरण के दौरान छात्रावास की अधीक्षिका भावना सिंह , कराते  प्रशिक्षक श्वाले खान, महिला कराते प्रशिक्षिका शान्ति विश्वकर्मा, युवा भाजपा नेता लालबाबू वैश्य सहित छात्रवास सभी शिक्षक व छात्राएं कई गणमान्य जन मौजूद रहे ।

उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सिंगरौली कराते एसोसियेशन के संयुक्त सचिव एस पी वर्मा ने किया ।