November 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें – कलेक्टर

टीएल बैठक में की गई विभिन्न कार्यों की समीक्षा

अनूपपुर
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित टीएल बैठक में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अमरकंटक में 17 से 21 फरवरी तक मेले के आयोजन के सफल संचालन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली द्विवेदी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री विवेक के.व्ही., एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने विभागीय अधिकारियों को विकास यात्रा के दौरान हितलाभ प्राप्त हितग्राहियों का संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, उन्नतशील किसानों, पथ विक्रेताओं, जल जीवन से लाभान्वित हितग्राहियों के संवाद कराएं जांए।

विभागीय अधिकारी निर्माण एजेन्सियों के कार्यो की सख्ती से माॅनीटरिंग सुनिष्चित करें। कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्‍ठ ने स्कूली विद्यार्थियों के परीक्षाओं की तैयारी के लिए बचे हुए समय का सदुपयोग सुनिष्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में निर्माण कार्यों के लिए आवंटित राशि के विरूद्ध भूमि आवंटन की कार्यवाही सुनिष्चित करने शासकीय भूमि से अतिक्रमण को हटाने के संबंध में निर्देश दिए गए।

बैठक में कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिष्चित करने तथा आंगनबाड़ी निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य की गुणवत्ता तथा समय-सीमा पर पूर्णता पर जोर दिया गया। बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।