September 15, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने किया सेंधवा नगर का भ्रमण

बड़वानी

एसडीएम और एसडीओपी, नगर पालिका सीएमओ, तहसीलदार एवं टीआई सेंधवा शहर के साथ साइकिल से सेंधवा शहर के कानून व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान एवं अतिक्रमण वाले इलाको का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जहां एक और आमजन को भी फिटनेस के लिए साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया, वही साइकिल चलाने के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण को कम करने का भी संदेश दिया।
     रविवार प्रातः एसडीएम सेंधवा अभिषेक सराफ, एसडीओपी सेंधवा कमलसिंह चौहान, नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार, सेंधवा शहर टीआई राजेश यादव, प्रभारी तहसीलदार मनीष पांडे एवं नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी एवं उनका स्टाफ आज प्रातः अपनी टीम के साथ सेंधवा शहर के कानून व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों का, जहां संकरी गलियों के कारण चार पहिया वाहन से जाना संभव नहीं है, उन स्थानो पर साइकिल चलाकर वहां पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही नगर पालिका सीएमओ के साथ उन स्थानों को भी चिन्हित किया,

जहां पर लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है एवं बेवजह कचरा फेंक कर गंदगी फैलाते हैं  । एसडीएम द्वारा किला रोड होते हुए मैकेनिक नगर तक पूरा भ्रमण किया । उसके पश्चात सदर बाजार, निवाली रोड, जोगवाड़ा रोड होते हुए किले का भ्रमण किया।

    एसडीएम अभिषेक सराफ ने बताया कि साइकिल चलाने का उद्देश्य यह है कि बहुत से ऐसे स्थान है, छोटी-छोटी गलियां है, जहां पर चार पहिया वहां नहीं पहुंच पाता है । उन स्थानों का निरीक्षण साइकिल द्वारा किया जा सकता है। साथ ही साइकिल चलाने से शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं, वही आज के समय में बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए साइकिल चलाना जरूरी भी हो गया। एसडीएम ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही, गतिविधियां आगे भी जारी रहेगी।