धार
यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय में यातायात विभाग द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों की समझाइश दी गई। इस दौरान सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने विद्यार्थियों को कहा कि आपको हमेशा यातायात नियमों का पालन करना है। 18 साल की उम्र होने पर ही वाहन चलाना है।
हमेशा अपने बड़ों को भी नियमों को पालन करने की समझाइश दे। उन्हें बताएं कि दोपहिया वाहन अगर चला रहे तो बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाए। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सड़क हादसे में हो रही मौत के मामले में धार जिला नंबर वन है। हमें दुर्घटना में कमी लाने के लिए हमेशा यातायात नियमों का पालन करना है।
More Stories
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है