स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

निवास उपडाकघर में किया गया बचत बैंक महामेले का आयोजन

मंडला

उपडाकघर निवास में बचत बैंक महामेले का आयोजन किया गया, जिसमें 2 हजार से भी अधिक खाते खोलने हेतु फॉर्म प्राप्त किये गये। महामेले में मंडला डाक संभाग अंतर्गत जबलपुर परिक्षेत्रीय कार्यालय से आए के.एस. पवार ने महामेले डाक विभाग के विभिन्न योजनाओ जैसे- बचत बैंक, आवर्ती जमा, सावधि जमा, डाक जीवन बीमा इत्यादि के बारे में बताया।

 इस अवसर पर डाकघर मंडला संभाग अधीक्षक डी.एस. चौहान ने बताया कि 20 से 24 फरवरी तक सम्पूर्ण भारतवर्ष में बचत बैंक खाते खोने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में डाक विभाग के कर्मचारियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपसंभागीय प्रमुख निवास उपसंभाग शैलेष मेश्राम, कार्यालय सहायक संभागीय कार्यालय मिथलेश शिवहरे, डाकपाल निवास उपडाकघर विनोद कुर्वेती, डाक कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।