राज नगर
विदित हो कि राज नगर क्षेत्र में शासन प्रशासन दोनों ही आज दिनांक तक जनता की समस्याओं का निराकरण तो ठीक संज्ञान में नहीं लाना चाहते हैं इसी तरह मिलता है राजनगर निवासी रिजवान खान जो xxx khan के नाम से जाने जाते हैं राज नगर क्षेत्र में अकौना पहाड़ी रोड राजनगर का डामरीकरण, राजनगर में कांपलेक्स हर चौराहे पर स्वच्छता अभियान, पन्ना जिले के वार्ड क्रमांक 4 नाली रोड निर्माण कराया, हकीमपुरा में नाली निर्माण कराया ,पुलिया का निर्माण अहिरवार मोहल्ला राजनगर में इसी तरीके की अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर जनता को होने वाली समस्याओं से सुविधा के लिए सीएम हेल्पलाइन जो 100 से ज्यादा की गई हैं अधिकारियों द्वारा दबाव आने पर भी जब तक समस्या का निराकरण नहीं किया गया जब तक कंप्लेंट बंद नहीं की निस्वार्थ भाव से समाजसेवी का कार्य कर रहे रिजवान को जनता का विशेष स्नेह समझने में आ रहा है निश्चित ही ऐसे युवा होनहार एक्टिव लोगों को समाज में आवश्यकता है
More Stories
असामाजिक तत्वों ने गाय का सिर और चारों पैर काटकर सड़क पर फेंक दिया, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
घुवारा में जैन मुनि विशांत सागर महाराज से अभद्रता का आरोप लगाने वाला परिवार समाज से 10 साल के लिए निष्कासित
गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, की जमकर धुनाई