October 14, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

निस्वार्थ भाव से जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सेवा दे रहे हैं xxx khan

राज नगर

विदित हो कि राज नगर क्षेत्र में शासन प्रशासन दोनों ही आज दिनांक तक जनता की समस्याओं का निराकरण तो ठीक संज्ञान में नहीं लाना चाहते हैं इसी तरह मिलता है  राजनगर निवासी रिजवान खान जो xxx khan के नाम से जाने जाते हैं राज नगर क्षेत्र में अकौना पहाड़ी रोड राजनगर का डामरीकरण, राजनगर में कांपलेक्स हर चौराहे पर स्वच्छता अभियान, पन्ना जिले के  वार्ड क्रमांक 4 नाली रोड निर्माण कराया, हकीमपुरा में नाली निर्माण कराया ,पुलिया का निर्माण अहिरवार मोहल्ला राजनगर में इसी तरीके की अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर जनता को होने वाली समस्याओं से सुविधा के लिए सीएम हेल्पलाइन जो 100 से ज्यादा की गई हैं अधिकारियों द्वारा दबाव आने पर भी जब तक समस्या का निराकरण नहीं किया गया जब तक कंप्लेंट बंद नहीं की निस्वार्थ भाव से समाजसेवी का कार्य कर रहे रिजवान को जनता का विशेष स्नेह समझने में आ रहा है निश्चित ही ऐसे युवा होनहार एक्टिव लोगों को समाज में आवश्यकता है