December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

शर्मनाक घटना गौतमपुरा में महिला के कपड़े फाड़कर गांव में घुमाया, 4 महिलाएं गिरफ्तार

महू/गौतमपुरा
 देपालपुर तहसील के गौतमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्मल गांव बछोड़ा में सोमवार को चार महिलाओं ने मोहल्ले की एक महिला की बुरी तरह पिटाई कर उसके पकड़े फाड़कर गांव में घुमाया। इसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाया और इसे इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चाराें महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

डंडों व पाइप से की पिटाई

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर आरोपित लक्ष्मी तीन महिलाओं के साथ पीड़िता के घर गई और उससे विवाद करने लगी। उसने लक्ष्मी ने पीड़िता से कहा कि तू मेरी सास को मंदसौर क्यों ले गई? इस पर विवाद बढ़ गया और लक्ष्मी ने अपनी महिला साथियों के साथ लक्ष्मी की डंडों व पाइप से पिटाई करना शुरू कर दी। इसके बाद उसके कपड़े फाड़कर क्षेत्र में घुमाया।

गौतमपुरा थाना टीआई संगीता सोलंकी ने बताया कि आरोपित लक्ष्मी पीड़िता से पहले से खुन्नस में थी। वह उसकी सास से बातचीत करती थी। हमने चारों आरोपित महिलाओं पर 354ए, 452, 323, 294, 34 की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।