September 8, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

शिव सराफ ने स्वजातीय स्वर्णकार बंधुओं के साथ मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन l

अनूपपुर
 स्वजातीय स्वर्णकार समाज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार सराफ के नेतृत्व में  स्वर्णकार बंधुओं ने कलेक्टर अनूपपुर को मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे बताया गया कि विगत दिनों 19/05/23 को  रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत मोती लाल सोनी का अपहरण कर लाखो रुपये जेवरात की लूट की गई एवं उन्हे गंभीर रूप से घायल किया गया जिससे उनकी जान जाने की नौबत आ गई इसी प्रकार की घटना त्योंथर ,शहडोल, वेंकट नगर  एवं मध्प्रदेश के अन्य जिलों मे स्वर्णकार व्यवसायियों के साथ घटित होती चली आ रही है

जिसपर पुलिस द्वारा भी तत्परता पूर्वक कई मामलों पर कार्यवाही नही करने पर अपराधियों के हौसले बुलंद रहते है स्वर्णकार बंधुओं ने मांग की है कि स्वर्णकार व्यवसायियों से मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही लगातार लूट अपहरण जैसी घटनाओं पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही की जाये  एवं स्वर्णकार व्यवसायियों को आत्मरक्षा हेतु सरलीकरण प्रक्रिया के तहत शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाए ताकि स्वर्णकार व्यवसायी बंधु अपने जान माल की रक्षा कर सकें l शिव सराफ ने बताया कि कोतमा, बिजुरी, राजनगर,, राजेंद्र ग्राम, अमलाई, अनूपपुर ,जैतहरी क्षेत्र के  स्वर्णकार बंधु एवं प्रमुख रूप से ज्ञापन देने के दौरान शिव सराफ प्रदेश उपाध्यक्ष स्वजातीय स्वर्णकार समाज एवं जिला अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन अनूपपुर, रमाशंकर सोनी, दल्लू सोनी, अंबिकेश सोनी, शिव सोनी, संतोष सोनी, देवेंद्र सोनी ,श्रीमती राजकुमारी सोनी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे