कमीशन के आड में करोडो की भवन बन रही डेस्ट से
लखौरा में बन रही हयरसेकेण्ड्री की नयी भवन में हो रही गुडवत्ताबिहीन निर्माण
राजेन्द्रग्राम
म.प्र. के अनूपपुर जिला अन्तर्गत तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विधालय लखौरा में करोडो की लागत से हो रही भवन निर्माण में ठेकेदार एवं पीआईयू के एसडीओ के मिलीभगत से रेत के जगह डेस्ट डालकर निर्माण किया जा रहा है जिससे भवन की मजबूती कमजोर हो रही है तथा भवन गुडवत्ताबिहीन बनाई जा रहीं है। जब ठेकेदार से बात किया गया तो ठेकेदार द्गारा बताया गया कि हमारे स्टीमैंट में लिखी हुई है कि डेस्ट डालकर ही भवन निर्माण किया जाना बताया गया है।
प्राशसन की उदासीनता से ठेकेदारों की हौसला बुलंद
ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन पीआईयू बिभाग का नये नये बिल्डिंग बनाए जा रहे है जाहां ठेकेदारों द्गारा रेत का पैसा बचाने के एवज में जहां 25000/की लागत लगना है वहां 2000/ की डस्ट डालकर भवन की निर्माण कर दिया जाता है जबकि रेत नाम मात्र के लिएं डेंप कर सामने रख दिया जाता है किन्तु रेत का उपयोग कम और डेस्ट का उपयोग अधिक किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार एवं इंजीनियर की मिलीभगत कर अपना जेब गर्म कर रहे है। और भवन की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही भवन पांच वर्ष आते आते भवन की दीवारों में दरार छोडना चालू कर देता है जिसकी जाम्मेदार कौन होती है। यह तो भगवान ही जाने।
More Stories
देवास-इंदौर रेलवे ट्रैक पर शहर स्थित चाणक्यपुरी रेलवे क्रासिंग पर एक युवक हमसफर एक्सप्रेस के सामने खड़ा हो गया
इंदौर में नशा सर चढ़कर वोला, शराब के नशे में धुत दो लड़कियों ने जमकर हंगामा, युवक की बाइक में जमकर की तोड़फोड़
बगैर अनुमति शहर में जहां-तहां होर्डिंग और फ्लैक्स टांगना विज्ञापन एजेंसी को महंगा पड़ा, 50 हजार जुर्माना, FIR भी दर्ज करने के निर्देश