बिलासपुर
लोककल्याण कार्य में अग्रणी भूमिका निभानेवाली श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा आदरणीया श्रीमती पूनम मिश्रा ने अपने सहयोगी श्रीमती संगीता कापरी के साथ 31जनवरी को शासकीय प्राथमिक शाला, लिंगियाडीह, जिला बिलासपुर विद्यालय में 30 नग बेंच और 30 नग टेबल सहयोग में दिया। 118 विद्यार्थियों की क्षमता वाले विद्यायल में बच्चों की सुचारू रूप से पढ़ाई में मदद हेतु यह परोपकारी कार्य सराहनीय है ।
इस कल्याणकारी कार्य के समय कमिटी की सचिव श्रीमती सुष्मिता मांझी के साथ श्रीमती डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव, श्रीमती सविता अग्रवाल, श्रीमती शाइनी जॉर्ज, श्रीमती शालू साहू, श्रीमती संगीता शुक्ला, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्रीमती श्रीदेवी पिल्लई, श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती सुनीता सरकार, श्रीमती श्रीजा महादेवन, श्रीमती सागरिका पटनायक, श्रीमती पूनम सिंह मौजूद थी। वैष्णव जन तो तैने कहिए, जाने पीर पराई रे! जरूरतमंदों के मदद में श्रद्धा महिला मंडल के ये उठे हाथ वैष्णव जन भावना की एक छोटी पर प्रभावकारी संदेश है । इस संदर्भ में मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा का लगातार जारी प्रयास मुक्त कंठ से प्रशंसनीय है।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भण्डारपुरी धाम में गुरुगद्दी आसन के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की
कच्चे मकानों की रह जाएंगी बस यादें, गरीबों के घरों की मजबूत होने लगी हैं बुनियादें
शक्ति और शौर्य का पर्व विजयदशमी पर मंत्री श्री देवांगन लाल मैदान, आरपी नगर, मुड़ापार समेत अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल श्रम मंत्री देवांगन