
धार
भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा 27 जून 2023 को धार नगर के इतिहास मां सरस्वती मंदिर भोजशाला से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मांगों से होकर त्रिमूर्ति नगर स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ जी यात्रा का समापन होगा।
यात्रा प्रारम्भ में भगवान जगन्नाथ जी की महाआरती कि जाएगी ।इस यात्रा का स्वागत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। जिसमें भगवान श्री जगन्नाथ जी के भक्तगण रथयात्रा को अपने हाथों से खिंचकर धार शहर कें विभिन्न मार्गों से होकर त्रिमूर्ति नगर श्री सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचेंगे जहां पर यात्रा समापन पश्चात महा प्रसादी वितरण किया जाएगा ।
अतः धार शहर कें समस्त भक्तगणों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भगवान श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा को सफल बनावें।
More Stories
DSP ख्याति मिश्रा ने भी तहसलीदार पति की DGP से की शिकायत, एसपी पर लगाया था धमकी देने का आरोप
अप्रैल जैसी गर्मी एमपी में मार्च के आखिरी 15 दिन, 4 दिन लू का अलर्ट
भारत में मुसलमान सुरक्षित हैं, मौलाना रजवी का दावा