बिलासपुर
नेशनल सीनियर वुमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन वाराणसी, उत्तर प्रदेश में किया गया। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की महिला हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक हासिल किया। भारतीय रेलवे की विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 04 महिला खिलाडियो ने भाग लिया एवम सिल्वर पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला हैंडबॉल खिलाडियों में कु. काजल, पंकज संगवान, निक्की टेक्नीशियन-।।। यांत्रिक विभाग, रायपुर एवं मीनू, टेक्नीशियन-।।।, विधुत विभाग, रायपुर भी शामिल हैं। भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाडियो को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। इसी का परिणाम है कि आज इन चार महिला खिलाडियो ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है। इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य महिला खिलाडियो ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है।
भारतीय रेलवे की महिला हैंडबॉल टीम एवं उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाडियो को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
More Stories
पीसीसी चीफ बैज के बयान पर भाजपा नेता श्रीवास्तव बोले – कांग्रेस सरकार में हुआ ज्यादा अपराध
छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे राज्य श्रमिक सम्मेलन में, कृषि विश्वविद्यालय में मन रही विश्वकर्मा जयंती
छत्तीसगढ़-जगदलपुर महापौर पर कांग्रेस पार्षद का भद्दा कमेंट, ‘मस्त साड़ी पहनी हो, गालों की चमक बढ़ रही है’