October 7, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौधे लगाकर आरंभ किया मेरी माटी-मेरा देश, मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन अभियान

मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए पीपल, कदंब और महुआ के पौधे

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, कदंब और महुआ के पौधे रोपे। राष्ट्रीय सेवा योजना के भोपाल स्थित क्षेत्रीय निदेशालय ने मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौधे लगाकर 9 से 30 अगस्त तक चलने वाले 'मेरी माटी-मेरा देश, मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन' अभियान आरंभ किया। क्षेत्रीय निदेशालय के राहुल सिंह परिहार, डॉ. आर.के. विजय, डॉ. ए.के. सक्सेना, डॉ. राजकुमार वर्मा और डॉ. अशोक ने पौधे रोपे। अनुसूचित जनजाति वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला तथा श्रीमती रानू शर्मा ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधा रोपा। गुरूकुल ड्रीम फाउंडेशन के सर्वआकाश बरूआ, जयेश श्रीवास्तव, आकाश त्रिपाठी, मोहित सिंह और तुव्यम जैन ने भी पौधे लगाए।