भोपाल
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में 2 लाख 16 हजार कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होने के मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र को गुमराह करने के लिए भाजपा केवल झूठ परोस रही है। 336 नेता कांग्रेस छोड़कर केवल भाजपा में शामिल हुए है। 80 फीसदी नेताओं को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता के चलते पहले ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जीतू पटवारी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी के स्थापना दिवस के दिन एक लाख से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए हैं तो भाजपा वह लिस्ट जारी करें।
आज भाजपा शुचिता की राजनीति छोड़कर केवल भ्रम पैदा करने और लोकतंत्र को गुमराह करने की राजनीति कर रही है। पटवारी ने कहा कि आज भाजपा में वहीं लोग शामिल हो रहे है जो परिवहन, खनन, शिक्षा, मेडिकल माफिया हो और जिनके ऊपर सरकार का आरोप है ऐसे लोग अपना कारोबार बचाने के लिए भाजपा का दामन थाम रहे है। कांग्रेस का मूल कार्यकर्ता अभी भी पार्टी के लिए संघर्ष कर रहा है। जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा के लोग अपने वचन पत्र को कुरान और बाइबिल जैसा पवित्र बताते हैं। लेकिन जब वचन पत्र को पूरा करने का मौका आता है तब भाजपा सरकार अपने वादे से पूरी तरह से मुकर जाती है। विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने भी प्रदेश के विकास के लिए 5 गारंटी दी थी। लेकिन उनमें से एक भी गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई।
More Stories
शिंदे की शिवसेना ने की उद्धव ठाकरे को राष्ट्रीय स्मारक न्यास के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग
शरद पवार का बड़ा बयान, खत्म हो गया इंडिया गठबंधन!आरएसएस की तारीफ पर भी दी सफाई
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 18 और जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया, भोपाल से रविंद्र यति , भोपाल ग्रामीण की जिम्मेदारी तीरथ सिंह मीणा को