
कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें जारी सीजन में संघर्ष कर रही हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले ही मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल खड़ा कर दिया था लेकिन उसके बाद से टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। गत चैंपियन टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक जीत नसीब हुई है।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह
हैदराबाद ने जीता टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
More Stories
हैदराबाद को पराजित कर गुजरात की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, सिराज ने किया कमाल
भारत का ब्राजील के फोड डू इगुआकू में आयोजित विश्व कप अभियान छह पदकों के साथ हुआ समाप्त
हैदराबाद के गिरे तीन विकेट, प्रसिद्ध ने ईशान किशन को दिखाई पवेलियन की राह