बिलासपुर
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजेन्द्र नगर एवं दुर्ग के मध्य चलने वाली 13287/13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए 7 मई से 6 नवम्बरझ् तक दिया जा रहा है ।
7 मई को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग राजेन्द्रनगर, साउथ बिहार एक्सप्रेस राजखरसावां रेलवे स्टेशन 17.13 बजे पहुचकर 17.15 बजे रवाना होगी । इस प्रकार विपरीत दिशा में भी 8 मई को राजेन्द्रनगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग, साउथ बिहार एक्सप्रेस राजखरसावां रेलवे स्टेशन 08.41 बजे पहुचकर 08.43 बजे रवाना होगी ।
More Stories
छत्तीसगढ़ में फेंगल चक्रवाती तूफान का असर, दिनभर बादल और बारिश के आसार
छत्तीसगढ़-जगदलपुर में मॉडिफाई साइलेंसर वाली 18 बुलेट पकड़ीं, रात में चेकिंग से मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़-रायगढ़ में गड्ढे में घंटों फंसा रहा हाथी का बच्चा, ग्रामीणों ने बचाई जान