September 15, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

कूनो से निकली मादा चीता वीरा जौरा क्षेत्र में गांव और खेतों के पास तक आ रही है, चीता को देखकर खेतों पर रखवाली

मुरैना
कूनो से निकली मादा चीता वीरा जौरा क्षेत्र में गांव और खेतों के पास तक आ रही है। देर रात शिकार का पीछा करते हुए नरहेला गांव में पहुंची चीता को देखकर खेतों पर रखवाली कर रहे किसान डरकर घरों की ओर भाग आए।

दो हफ्ते से से मादा चीता वीरा कूनो से निकलकर मुरैना के पहाड़गढ़ व जौरा क्षेत्र में विचरण कर रही है। चीता ने ग्रामीणों की दो बकरियों का शिकार भी किया है।  देर रात वीरा चीता नरहेला गांव के पास दिखी और नीलगाय का पीछा करते हुए गांव के तालाब किनारे तक आ गई। नीलगाय के शिकार के दौरान ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे चीता डरकर जंगल की ओर भाग गई।

मृत नीलगाय को चीता की लोकेशन पर पहुंचाया
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तालाब किनारे से मृत नीलगाय को उठाकर उस पहाड़ी पर ले गए, जहां चीता की लोकेशन थी। स्थानीय किसान रामौतार सिंह जादौन ने बताया कि उस समय किसान फसलों की रखवाली कर रहे थे, कुछ किसान फसल की कटाई में जुटे थे। चीता के आते ही किसान घरों की ओर भागने लगे। रविवार को भी मादा चीता नरहेला गांव के आसपास दिखी है। वन विभाग की टीम भी उस पर निगरानी रखे हुए है।