स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

आज से शुरू होगी चुन कुमारी स्टेडियम में रंगमंच और अभिनय की कार्यशाला

रंग संस्कार सांस्कृतिक शिक्षा समिति द्वारा शहर में निरंतर रंगमंच को गति प्रदान करने के

सिंगरौली

 आज 28 जुलाई 2023 से रंगमंच और अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। इस कार्यशाला के निर्देशक भरत तिवारी जो कि मंडप आर्ट शिक्षा केंद्र प्रशिक्षित रंगकर्मी और अभिनेता और रंगमंच की प्रक्रिया को निरंतर बढ़ाने में लगे हुए हैं। आप सक्रिय रूप से रंगमंच करते हैं और आपने ये  कार्यशाला मध्य प्रदेश के अनेक शहरों में  किया है, सिंगरौली रंग संस्कार सांस्कृतिक शिक्षा समिति के द्वारा थियेटर एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया है।

कार्यशाला के दौरान बच्चों को अभिनय के साथ-साथ बॉडी लैंग्वेज, बॉडी मूवमेंट्स, कैरक्टराइज़ेशन, डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन, मूक अभिनय, पोयम एंड स्टोरी रिसाइटिंग, स्क्रिप्ट रीडिंग, स्पीच और डिक्शन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य रंगमंच से नये नये लोगों को जोड़ना है।इस कार्यशाला के  उद्धघाटन में मुख्य अतिथि के तौर पर  डॉ राजेश सिंह वैश्य, प्रफुल्ल कुमार दुबे,शैलेन्द्र मणि कुशवाहा उपस्थित रहे साथ ही (सिंगरौली के कॉमेडियन) रूपेश जोनी अभिमन्यु सिंह,नीलेश नापित,राकेश शाह,हिमांशु शर्मा,उषा,राधिका,अमित दुबे,अभय शर्मा,ममता पटेल,पिन्टू जायसवाल,करण शाह और अन्य कलाकार उपस्थित रहे।