October 7, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल के प्लाट से निर्माण सामग्री की चोरी,रिपोर्ट दर्ज कराई

रायपुर

चोरों के हौसले देखें पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल के खाली प्लाट से ही निर्माण सामग्री बड़े पैमाने पर चोरी कर ले गए। वह भी बकायदा जेसीबी व हाईवा लगाकर। पूर्व विधायक पटेल ने सिलतरा थाना धरसीवा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 अप्रैल को कुछ लोगों से सूचना मिली कि उनके सांकरा स्थित निजी प्लाट में हाईवा व जेसीबी लगाकर कोई माल उठा रहा है।

जब वे मौके पर पहुंचे तो हाईवा क्रमांक सीजी 04 जेडी -0906 व जेसीबी सीजी 13 एलए 2511 खड़ी हुई थी इनके चालकों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होने पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्लाट से करीब 100-150 ट्रक मलबा था जो नहीं हैं.वहीं प्लाट में रखे लोहे का गेट,गिट्टी,रेती,फ्लाईएश भी चोरी चली गई है अत:उक्त वाहन चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए यह भी पता लगाया जाए कि किसकी सह पर चोरी की गई है।