धार
डेहरी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा एवं क्षेत्र में चोरियों का लगातार सिलसिला जारी है। जिम्मेदार अधिकारियों नाकाम साबित हो रहे है,जनता में भय का माहोल। कल रात्रि में डेहरी पुल के पार गंधवानी रोड पर खेत में रखी सिंचाई मोटर चोरी कर के ले गए । चोरी की रिपोर्ट करवाने चौकी पर गए तो चौकी पर आवेदन लेकर आश्वासन दिया गया है। चोरों ने डेहरी पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दे डाली।
चौकी प्रभारी तोमर के ट्रांसफर के बाद से चोर काफी सक्रिय दिखाई देने लगे हैं। एक समय था जब
पृथ्वीराज सिंह तोमर का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे चोर अपनी पेंट गीली कर देते थे। पृथ्वीराज सिंह तोमर के ट्रांसफर के बाद से डेहरी में चोरों ने आतंक मचा रखा है डेहरी चौकी प्रभारी जयपाल बिलोरे को चोर चुनौती दे रहे हैं।चोरों के सामने चौकी प्रभारी विफल ही साबित हो रहें हैं। डेहरी में हो रही चोरिया का ताजा मामला कल रात्रि में चोरों ने खेतों में धावा बोला कर खेत में रखी सिंचाई मोटर चोर चोरी कर के ले गए। राह चलती महिला के पास से मोबाइल छीन के चोर भाग गए हर दिन बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाने तथा अब तक हुई चोरियों में से एक का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
पहली लूट और चोरी 22/2/2023 का है झडदी का है अब्दुल भाई के साथ हुई थी लूट मोबाइल ओर 25 हजार चोर ले उड़े
दूसरी चोरी 22,2,2023 नहर वाले कर्मचारी के साथ जो रात्रि में 8 बजे के लगभग अपने वाहन से जा रहे तभी डेहरी में बाघ रोड पर टंकी के पास मोटरसाइकल चोर मोबाइल छीन के लिए गए ।
तीसरी चोरी, 25.2.2023 को डेहरी सदर में सुभम मेडिकल से बाइक सवार चोर ने मेडिकल में रखा मोबाइल चुरा के ले गए।
चौथी चोरी और लूट. 26.3.2023 को गंधवानी रोड पर बाइक सवार चोर ने महिला के पैसे और मोबाइल चुराया। पांचवी चोरी, 27.2.23 सोमवार को नर्मदा झाबुआ बैंक के पास मोटर साइकिल चोरी कर ले गए
विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल द्वारा ज्ञापन दिया गया था।
जिसके कारण ग्रामीणों में चोरों को लेकर भय का माहौंल है। आज दिनांक तक एक भी चोरी का खुलासा डेहरी चौकी द्वारा नही किया गया है।
More Stories
पक्के घर से हुये गुलजार, पीवीटीजी के दो परिवार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज 10 अक्टूबर को करेंगे सम्पदा 2.0 का शुभारंभ
‘महिला फर्स्ट नीति’ पर आगे बढ़ रहा है मध्य प्रदेश, CM मोहन ने खुद गिनाई उपलब्धियां