September 15, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

यूपी में ट्रेनों पर पथराव करने वालों की अब खैर नहीं, RPF कमांडेट ने पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए बनाई स्पेशल टीमें

नई दिल्ली
यूपी में ट्रेनों पर पथराव करने वालों की अब खैर नहीं है। पथराव करने वालों को पकड़ने के लिए अब आरपीएफ यात्रियों के बीच मौजूद रहेगी। आरपीएफ कमांडेंट ने मंडल के सभी थानों के साथ पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमें बनाई है।  दरअसल सप्ताह भर पहले लखनऊ की ओर से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस पर अमेठी से चिलबिला के बीच पथराव हुआ था। यात्रियों ने इसकी सूचना अफसरों को दी।

कुछ और ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं को देखते हुए लखनऊ आरपीएफ कमांडेंट आशुतोष पांडेय ने लखनऊ मंडल के सभी थानों पर टीम गठित की है। टीम के लोग पथराव करने वालों की सादे कपड़ों में तलाश करेंगे। रेललाइन के आसपास मंडराने वालों को भी चिह्नित किया जाएगा। इसे लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि कुछ अराजकतत्व ट्रेनों पर पथराव कर रहे हैं। इन पर लगातार नजर रखी जा रही है।

वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पथराव
गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन पर भी अराजक तत्वों ने 18 मार्च को पथराव किया। जिससे ट्रेन में लगे शीशे के बाहरी भाग में चटक गए। यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी । दरअसल गोरखपुर से चलकर प्रयागराज को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर बछरावां क्षेत्र के नीमटीकर गांव के पास पहुंची। इसी दौरान पत्थरबाजों ने ट्रेन में पथराव किया गया। इससे वंदे भारत के कोच में लगे शीशे के बाहरी भाग में चटकने के निशान पड़ गए। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि वंदे भारत अपने निर्धारित समय से 5 मिनट की देरी से रॉयबरेली स्टेशन पर आई और फिर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।