सिवनी
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बुधवार को एक निजी बस और यात्रियों को ले जा रहे मिनी ट्रक के बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
लखनादौन पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक एनपी चौधरी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे लखनादौन-घंसौर मार्ग पर एक मंदिर के पास हुई।
उन्होंने कहा कि बस राज्य की राजधानी भोपाल से मंडला जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक मिनी ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक में यात्रा कर रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
More Stories
राजा भैया ने कहा, केरल-बंगाल में क्यों नहीं धरना देने जाते हैं शंकराचार्य
राष्ट्रीय बाल रंग के आयोजन से मध्यप्रदेश देशभर में होता है गौरवान्वित
प्रदेश में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने दिए निर्देश