स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

टिकट चेकिंग कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित

बिलासपुर

यात्रियों को आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट जारी करना, माल यातायात एवं पार्सल तथा यात्री सामानों की बुकिंग, लदान, उतरन एवं सुपुर्दगी, स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट जांच करना, आरक्षण तथा गाड़ियों के चलने संबंधी पूछताछ, दावों तथा जन शिकायतों का निपटारा, यात्रियों को खानपान सेवा उपलब्ध कराना, यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराना, उपलब्ध यात्री सुविधाओं में सुधार जैसे महत्वपूर्ण कार्य वाणिज्य विभाग द्वारा संपादित किया जाता है।

इन महत्वपूर्ण कार्यों को सजगता, उत्कृष्टता, सदाचरण एवं समझदारी पूर्वक निष्पादन कराने के प्रति मंडल वाणिज्य विभाग अनवरत प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है। अपनी इसी प्रयास एवं प्रतिबद्धता के तहत वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में टिकट चेकिंग कर्मचारियों को सजगता व सदाचरण के साथ उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित करने हेतु सम्मानित भी किया जा रहा है।

इसी क्रम में अप्रैल माह में टिकट चेकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रीमति बसंती सिंग टीटीआई बिलासपुर 515 मामले से 3,82,775 रुपये, श्रीमति सकीना बानो टीटीआई बिलासपुर 524 मामले से 3,69,580 रुपये, श्री आकाश कुमार सिंग टीटीआई उसलापुर 269 मामले से 1,74,745 रुपये एवं श्री जी सी डे टीटीआई बिलासपुर 219 मामले से 1,28,150 रुपये को समूह पुरस्कार के लिए चुना गया। साथ ही अप्रैल माह में एक दिन में सर्वाधिक राजस्व की वसूली करने वाले श्री एन के लाल टीटीआई बिलासपुर 12 मामले में 53,090 रुपए को व्यक्तिगत पुरस्कार के लिए चुना गया।

आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने इन सभी टिकट चेकिंग कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की गई तथा इसी उत्साह के साथ भविष्य में भी कार्य करते रहने की शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री एस भारतीयन भी उपस्थित थे। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।