October 4, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

यातायात पुलिस ने अनूपपुर जिले में चलाया व्यापक अभियान

अनूपपुर
पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (PTRI) पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में   दोपहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट  एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट धारण करने के संबंध में दिनांक 07/07/2023 से 07/09/2023 तक व्यापक अभियान चलाकर प्रचार प्रसार करने एवं उक्त मोटर यान अधिनियम की का पालन ना करने वाले वाहन चालकों पर विशेष अभियान संचालित कर मोटर यान अधिनियम के तहत् चालानी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है l

उपरोक्त तारतम्य में जिला अनूपपुर में पुलिस अधीक्षक श्री जीतेंद्र सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में  एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री सुमित   केरकेट्टा के नेतृत्व में जिले के मुख्य स्कूल कॉलेजों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से थाना यातायात एवं जिले के समस्त थानों के द्वारा वहां उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण अनिवार्य रूप से करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, तथा अभियान के पालन के संबंध में फ्लेक्स बैनर पंपलेट एवं नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, इसी क्रम में जिले मे सीट बेल्ट एवं हेलमेट धारणा न करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान दिनांक 07/07/2023 से दिनांक 25/08/2023 तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले , 2916 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 991400  रुपए समन शुल्क वसूला गया कार्यवाही निरंतर जारी है |