उज्जैन
मकान के कर्ज से परेशान एक पुलिसकर्मी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। जिस समय पुलिसकर्मी ने ये कदम उठाया उस वक्त घर पर कोई नहीं था। परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो उन्हें इस घटना का पता चला। परिजन पुलिसकर्मी को तुरंत जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद पुलिसकर्मी की मौत होने की बात कही।
नीलगंगा थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हाटकेश्वर विहार कॉलोनी में रहने वाले हरीश सक्सेना एडिशनल एसपी के निवास पर नाइट ड्यूटी में पदस्थ थे। हरीश ने हाटकेश्वर विहार में स्थित अपने मकान को लेकर कर्ज लिया था, जिसके कारण ही वह काफी समय से परेशान चल रहे थे।
बताया जा रहा है कि हरीश का रिटायरमेंट नजदीक आ रहा था और वे होम लोन की किस्तों से कई दिनों से परेशान थे। इसी के चलते उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बताया कि जिस समय उन्होंने यह कदम उठाया तब घर पर कोई नहीं था। सभी बाहर गए हुए थे। मामले में नीलगंगा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
More Stories
अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस जारी
ग्वालियर में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर LNIPE में लगाया जाएगा तीन दिवसीय हेल्थ कैंप
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार