December 21, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

मुख्यमंत्री चौहान के साथ यूनेस्को की सुजुन्ही हॉन ने पौध-रोपण किया

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ यूनेस्को की कार्यक्रम विशेषज्ञ तथा संस्कृति अनुभाग की प्रमुख सुजुन्ही हॉन ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आँवला, जामुन, सप्तपर्णी और करंज के पौधे लगाए। सर्ववैभव साहू, दूपेंद्र झरवड़े और हनी शर्मा ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। संदीप शर्मा तथा श्रीमती शुभी शर्मा ने अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौध-रोपण किया। न्याशिस सामाजिक कल्याण समिति भोपाल के सर्वनवीन बोड़के, दीपेश साहू, महादेव पुड़ेल, सुप्रियंका पारखे तथा प्रिया देशमुख ने भी पौधे लगाए।