उज्जैन
उज्जैन क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण रेल प्रोजेक्ट की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने इसकी जानकारी साझा की है। इसी के साथ शहर से जुड़ी ट्रेन सेवाओं की नई राह भी खुल गई है।
बताया गया है कि रतलाम मंडल के दो महत्वपूर्ण खंड रतलाम-फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज-लक्ष्मीबाई नगर इंदौर और उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज दोहरीकरण की कवायद शुरू हो गई है। इन प्रोजेक्ट की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद केंद्र से भूमि अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। रतलाम-फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज-लक्ष्मीबाई नगर इंदौर और उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज दोहरीकरण से कई रुटों की दूरी कम होगी और नई ट्रेनें मिलेंगी।
रेलव के सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के बाद भूमि अधिग्रहण का रास्ता भी साफ हो गया है। दोनों रेल खंड के दोहरीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी,जो अब पूरी होती दिख रही है। रतलाम-फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज-लक्ष्मीबाई नगर इंदौर के बीच 120 किमी और उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज के बीच 22 किमी की लाइन डाली जाएगी। इससे कई रुटों की दूरी कम होगी और नई ट्रेनें मिलेगी। रतलाम और उज्जैन की पहुंच आसान और कम समय में होगी।
बजट में भी प्रावधान : बजट में इंदौर-खंडवा गेज परिवर्तन, उज्जैन-इंदौर दोहरीकरण के साथ ही मनमाड़ और दाहोद प्रोजेक्ट के लिए अच्छी राशि मिली है। इसी कड़ी में रतलाम-फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज-लक्ष्मीबाई नगर इंदौर और उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज रेल लाइन दोहरीकरण योजना भी शामिल हो गई है।
More Stories
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आज 19 सितम्बर को उज्जैन में होगा आगमन
52 सीसीटीवी कैमरो से गैस राहत के 6 अस्पतालों में सुरक्षा होगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोलकाता ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश विदेश के उद्योगपतियों से होंगे रू-ब-रू