पेयजल उपलंब्ध सहित नदी नालो तालाबो की साफ सफाई कराये जाने संबंध में दिये गये सुझाव
सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल अध्यक्षता एवं मेयर इंन काउसिल के सदस्य खुर्शिद आलम, सत्रुधन लाल शाह, शिवकुमारी कुशवाहा, श्यामला देवी, अर्चन विश्वकर्मा, रीता देवी नगर निगम आयुक्त पवन सिंह के गरिमामय उपस्थित में निर्धारित समयानुसार मेयर इंन काउसिल की बैठक निगम सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से मेयर इंन काउसिल के पूर्व बैठक के कार्यवाही की पुष्टि की गई। तत्पश्चात बैठक में निर्धारित की गये प्रस्ताव नवजीवन विहार में पशु वध दुकानो के लीज नवीनीकरण के संबंध में चर्चा उपरांत निणर्य लिया गया कि उक्त प्रस्ताव को आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाये।
मेयर इंन काउसिल की बैठक में अन्य विंदुओ पर सदस्यो द्वारा अपने सुझाव दिये गये जिसमें मेयर इंन काउसिल के सदस्य सत्रुधन लाल शाह के द्वारा जैतपुर तालब, शमसान घाट के पास स्थित चेकडैम के साफ सफाई साथ साथ चेकडैम का निर्माण कराये जाने का सुझाव दिया गया। वही सदस्य शिवकुमारी कुशवाहा के द्वारा नदी नालो, नालियो की साफ सफाई बर्षा पूर्व कराये जाने का सुझाव दिया गया। तथा सदस्य खुर्शिद आलम के द्वारा भी निर्माण कार्यो को कराये जाने से संबंधित सुझाव दिये गये। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
अष्टमी व नवमी पर कन्या भोज के दौरान एक मुस्लिम बच्ची को भी जिमाने के लिए बैठा लिया गया, हिंदू महिलाओं ने विरोध किया
कर्ज तले दबे होटल मालिकों ने थानाभवन और उत्तराखंड में तीन जगह एटीएम काटकर चोरी का प्रयास किया
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में युवक, हुई मौत