सिंगरौली
जिला मुख्यालय के बलियरी में स्थित मस्जिद ए आयशा में रोजा इफ्तार की पार्टी रखी गयी। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व मस्जिद ए आयशा की सदर शमां भारती की तरफ से मुस्लिम समाज के रोजेदारों को इफ्तार पार्टी दी गई थी जिसमें जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया। रोजा इफ्तारी से पहले सभी रोजेदारों ने खुदा से अमन चैन के लिए दुआएं मांगी।
इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों ने शिरकत की। इफ्तार के दौरान शमां भारती ने कहा कि रमजान का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है, जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है अल्लाह- ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।
इस दौरान तमाम बच्चों से लेकर बुजुर्ग रोजेदारों ने रोजा इफ्तार किया।
More Stories
मंडला और बालाघाट में ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान ‘फिलिस्तीनी झंडे’ लहराने के लिए मामले दर्ज किए गए
मां शारदा देवी मंदिर का रोपवे 12 दिनों तक बंद रहेगा, दर्शन के लिए सीढ़ियों से जाना होगा
सियार तीन दिन बाद भी पिंजरे में नहीं फंसे ,चिकन-मटन देखकर भी नहीं आए, लोगों में दहशत