स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

इंदौर जू में अब एनाकोंडा देख सकेंगे दर्शक,अफ्रीकन अजगर भी जाम नगर से

इंदौर

इंदौर जू को जाम नगर से बंदर, सांप, और पक्षी के अलावा एनकोंडा और अफ्रीकन अजगर भी आए है। कुछ दिनों बाद जू प्रबंधन इन नए मेहमानों को पिंजरों के भीतर भेज देगा और फिर दर्शन उन्हें निहार सकेंगे। लंबे समय से चिड़ियाघर में नए मेहमानों का इंतजार हो रहा था। इनके बदले चिड़ियाघर से दूसरे जानवर भेजे गए थे।

नए मेहमानों में मादा एनाकोंडा है। जिसकी उम्र चार माह है और उसकी लंबाई दो फीट है,जबकि नए एनाकोंडा छह माह का है और उसकी लंबाई चार फीट की है। दोनो मेहमान पीले और हरे रंग के है। दोनो के लिए सांप घर में पिंजरा तय कर लिया गया है और उसे पौधे, बालू और पत्थरों से सजाया गया है। एनाकोंडा को जल्दी सांप घर में छोड़ा जाएगा। इसके अलावा अफ्रीकन अजगर को भी १५ दिन तक सेंट्रल जू अर्थारिटी के नियमों का पालन करते हुए क्वारंटनटाइन किया जाएगा।

अजगर के अलावा जामनगर से १५ प्रजाति के सांप, बंदर और पक्षी भेजे गए है। इनमे कंगारु की तरह नजर आने वाला बंदर, जेंब में समां जाने वाला छोटे कद का पाकेट बंदर विदेशी पक्षी भी इंदौर आ चुके है। जू प्रबंधन के अफसरों के अनुसार दर्शक अब चिड़ियाघर में आस्ट्रेलिया में पाए जाने वाली उड़ने वाली गिलहरी शुगर ग्लाइडर को भी देख सकेंगे। जू में इंडोनेशिया, साउथ अमेरिका के पक्षी भी लाए गए है।

जामनगर भेजे गए थे पांच टाईगर, घड़ियाल

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जाम नगर प्राणी संग्रहालय को इंदौर के कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय से पांच टाईगर, आठ घड़ियाल और दो लोमड़ियां भेजी गई थी। उनके बदले इंदौर में जाम नगर से ६० प्रजातियों के डेढ़ सौ पक्षी, बंदर, सांप भेजे जाएंगे। पहली खेंप में सांप,पक्षी और बंदर आए है। दूसरी खेंप में जाम नगर से विदेशी प्रजाति के पक्षी व अन्य जानवर आएंगे।