स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

विराग मुनि जी के 121 उपवास पारणा प्रत्यर्थ जैन समाज द्वारा 1 करोड़ 21 लाख नवकार जाप

रायपुर
सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी द्वारा ओजस्वी वक्ता , दिव्य तपस्वी प पु विराग मुनि जी म सा की 121 उपवास की दीर्घ , यशस्वी तपस्या की सुखशाता पूछते हुए अनुमोदनार्थ 1 करोड़ 21 लाख नवकार जाप का आव्हान सम्पूर्ण भारत के सकल जैन समाज से किया गया है। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ के लिये ऐतिहासिक तपस्या है। विराग मुनि जी ने 15 जनवरी 23 से जैन उपवास आरम्भ किया और लगातार आज 120 वां उपवास दिवस है।

15 मई को 121 वां उपवास रहेगा। इन 121 दिनों में मुनि ने सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा की अनेक नगरों में जिनवाणी का प्रवचन दिया। यह राजधानी रायपुर का अहोभाग्य है कि विराग मुनि जी 121 उपवास का पारणा इस धरा पर कर रहे हैं। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट ने इस पारणा महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने व 121 उपवास की तपश्चर्या की अनुमोदना प्रत्यर्थ भारतवर्ष के 1 करोड़ जैनियों से आव्हान किया है कि पद्मासन मुद्रा में 121 नवकार का जाप सोमवार को प्रात: 6 बजे से संध्या परमात्मा की आरती के पूर्व की अवधि में अवश्य करें।

संतोष बैद व महेन्द्र कोचर ने बताया कि इस हेतु जैन संवेदना ट्रस्ट, छत्तीसगढ़ जैन युवा संघ, सीमंधर महिला मण्डल, विमल महिला मण्डल , कैवल्यधाम युवा परिषद, जैन युवा शक्ति मंच, जैन युवा मंच दुर्ग, वर्धमान जैन मण्डल राजनांदगांव, संभवनाथ युवा, जैन फेडरेशन भिलाई , पाश्र्वनाथ ग्रुप महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ के अनेक संगठन इस आयोजन के प्रचार प्रसार में जुट गए हैं और भारतवर्ष के सभी नगरों गाँवों में व्हाट्सएप के माध्यम से जैन समाज को जोड़ा जा रहा है। सकल जैन समाज से अपील है कि पद्मासन मुद्रा में जापकर अपनी व ग्रुप की फोटोज व वीडियो 9827151109 संतोष बैद 9827156004 महेन्द्र कोचर के नम्बर पर व्हाट्सएप करें।