स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों एवं ठेकेदार की मिली भगत से सड़क निर्माण में व्यापक भ्रष्टाचार

मंडला/जबलपुर
निवास तहसील में लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार के माध्यम से सड़क का निर्माण किया गया इस निर्माण कार्य में जहां पुलिया का कार्य किया जाना था वहां सुधार कर नव निर्माण पुलिया बता दिया गया यह  रोड निर्माण कार्य निवास से मनेरी मेडी तक का रोड निर्माण का नजारा देखने मिल रहा है लोक निर्माण विभाग अधिकारियों और ठेकेदार, यहाँ  निर्माण कार्य किया है नगर पंचायत निवास के अंतर्गत बस स्टैंड से लगा हुआ पोस्ट आफिस के सामने शासकीय कन्या माध्यमिक शाला के बीच में  पुलिया लगाया जाना था  जो पहले से ही लगी थी वहां पुलिया निकाल अलग कर दी गई रोड निर्माण कार्य के समय और ना ही नाली बनाई गई जिसके चलते बडी स्कूली बच्चों एवं आने जाने वालो लोगों ,बाजू में लगी छोटे-छोटे व्यापारियों व दुकान दारो की समस्या पुलिया  ना लगने के कारण बारिश के चलते  बारिश होने पर रोड में पानी कि सही निकाशी  ना होने के कारण पानी काफी मात्रा में भराव लेता है जो पानी शाला प्रांगण की बाउंड्री के किनारे जा थमता है और फिर धीरे-धीरे रिसकर एवं शाला में मुख्य द्वार से अंदर जाता है जिसके चलते शाला में बच्चियों के खेलने का मैदान में  निवास थाने से लेकर सारे बस स्टैंड का पूरा रद्दी पानी शाला प्रांगण तक जाने से छोटी बच्चियों में हो सकती है फंगल जैसी अनेकों बीमारियां जबकि इसकी लिखित शिकायत शाला शिक्षक एवं बी आर सी सुनील दुबे ने लोक निर्माण विभाग को की है इसके चलते   न ही वहां  अध्ययन कर रही बच्चियां खेल कूद की छुट्टी में खेल पा रही है वहीं जहरीले मच्छर  तथा जहरीले कीड़े भी पैदा हो रहें हैं !

 वहीं आगे रसल गंज कालोनी में भी नाली निर्माण की मांग के बाद भी नहीं बनीं नाली जिसके चलते रोड किनारे बने वा अंदर तक के घरों में भी पानी भर जाता है जिसके चलते लोगों को अपने घरों में रहने को भी जगह नहीं बच पा रही है  साथ ही सडक भी एक ही वर्ष में गड्ढों में हुई तब्दील और आगे ग्राम पंचायत गुदलई में भी खेरमाई के सामने शाला प्रांगण में भी आगन में बहुत जादा पानी भर जाता है जिसके चलते शाला में सुबह-शाम होने वाली प्रार्थना भी शिक्षकों को अंदर कराना पडती है तथा आस पास बने लोगों के माकान में भी पानी जाता है इसके चलते सरपंच बिहारी लाल ने पंचायत मद से शाला प्रांगण में मुर्रुम पुराई का काम करवाया ,फिर भलवारा में भी ,मनेरी औद्योगिक क्षेत्र  मनेरी में भी काफी मात्रा में लोगों के घरों में बारिश होने पर पानी भर जाता है जिसकी शिकायत  कोईयो बार अनेकों जगह करने के बाद भी नहीं सुधार होने की दशा  में लोगों ने बताया कि इन सभी प्रमुख अधिकारियों से अनुरोध के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो फिर 181 में भी लोगों ने शिकायत दर्ज कराई फिर भी  कार्यवाही नहीं हुई और न ही अभी तक अनेकों बार पेपर में खबर लगने का असर हो रहा है अखिर कार सवार यह है इनके ऊपर किनका हाथ है जिसके कारण  नहीं हो रही है दोषियों पर कार्रवाई !

इनका कहना है
संतोष पिता फूल चंद सोनी मनेरी वाले ने बताया कि मेरे द्वारा 24 मई से 22 जून तक 181 में पांच शिकायत की गई और लोक निर्माण विभाग के द्वारा मेरी शिकायतों पर गलत जानकारी देकर मेरी पांचों शिकायत बगैर निराकरण की बंद करा दी गई मेरे द्वारा अधूरी नाली को पूरा करने की  थी अब मैं इनके द्वारा रोड निर्माण में किए गए सारे गलत निर्माण कार्यों की जांच चाहता हूं विभाग और ठेकेदार के द्वारा मनेरी ग्राम में तीन जगह अधूरी नाली बनाई गई है इनके द्वारा दो जगह गलत पुलिया बनाई गई है पेवर ब्लॉक भी आधे अधूरे बिछाए गए हैं सड़क भी एक तरफ करीब 8 फीट बढ़ाकर बनाई गई है इन सभी की जांच में लोक निर्माण विभाग के अलावा दूसरे विभाग से कलेक्टर लेवल के अधिकारियों से कराना चाहता हूं !

 इनका कहना है
हमारे हाथ में सिर्फ देख रेख है इसके अलावा हमारे पास कोई जानकारी नहीं है यह एन,डी, बी, के माध्यम से काम ऊपर से ही ठेका है हमारे पास जो भी शिकायत आई है वह हमारे द्वारा ऊपर जिला अधिकारी को भेजी जा चुकी है!
प्रभारी एस डी ओ लोक निर्माण विभाग   एम,ए,खान