अमरपाटन
लाडली बहना योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपने प्यारी बहनों के लिए 10 जून को शाम 6 बजे ₹1000 उनके खाता में डाला गया। जिससे सभी प्यारी बहनों का चेहरा पूरी तरह से खिलखिलाते हुआ नज़र आया। अभिषेक निगम अमरपाटन ने बताया कि शाम 6 बजे जैसे ही माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लोगों के खाते 1000 भेजा गया। तभी शाम 6:30 बजते ही महिला वर्ग का कियोस्क सेन्टर में भीड़ लगना शुरू हो गया। महिलाओं में खुशी की लहर देख कियोस्क संचालक भी उनका साथ देते हुए उनके खातों से 1000 रुपए निकालकर बराबर देते नजर आए। महिलाओं ने शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद दिया।

More Stories
‘चमत्कार’ की पोल खुली: कंबल वाले बाबा के कैंप पर छापा, नकली दवाइयों के सैंपल जब्त
कांग्रेस MLA अनुभा मुंजारे को बड़ी राहत, रिश्वत केस में मिली क्लीन चिट
धीरेंद्र शास्त्री विवाद: पुतला दहन पर भड़की हिंसा, भीम आर्मी-हिंदू संगठनों में टकराव, 3 घायल