September 15, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

निजी पावर प्लांट मे बायलर फटने से झुलसे मजदूर

कोरबा

बुधवार की देर रात एक निजी पावर प्लांट में बायलर फटने से वहां कार्यरत कर्मचारियों मे से 5 उसकी चपेट में आ गये तीन कर्मचारियो को इलाज के लिये भर्ती किया गया है। दो कर्मचारियों की तलाश की जा रही है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार दीपका क्षेत्र के चाकाबुड़ा में संचालित एसीबी पावर प्लांट दीपका कसाईपाली 270 एक डब्ल्यू में बायलर फटने से हुए हादसे में 5 मजदूरों के झुलसने से अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।  झुलसे 3 कर्मचारियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बाकी 2 लोगों का पता नहीं चल पा रहा है। घायलों में इंजीनियर राजू साहू, आॅपरेटर प्यारेलाल पटेल, हेल्पर अजय तिकीव आदित्य कुमार, वही दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है।