कोरबा
बुधवार की देर रात एक निजी पावर प्लांट में बायलर फटने से वहां कार्यरत कर्मचारियों मे से 5 उसकी चपेट में आ गये तीन कर्मचारियो को इलाज के लिये भर्ती किया गया है। दो कर्मचारियों की तलाश की जा रही है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार दीपका क्षेत्र के चाकाबुड़ा में संचालित एसीबी पावर प्लांट दीपका कसाईपाली 270 एक डब्ल्यू में बायलर फटने से हुए हादसे में 5 मजदूरों के झुलसने से अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। झुलसे 3 कर्मचारियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बाकी 2 लोगों का पता नहीं चल पा रहा है। घायलों में इंजीनियर राजू साहू, आॅपरेटर प्यारेलाल पटेल, हेल्पर अजय तिकीव आदित्य कुमार, वही दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है।
More Stories
गणेश पंडाल पर तेज आवाज में बजाया जा रहा था साउंड सिस्टम, परेशान होकर आखिरी में अधेड़ ने की आत्महत्या
नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर शिक्षादूत को उतारा मौत के घाट
ग्रामीणों को मृतक परिवार पर जादू–टोना करने का संदेह, डंडे से पीट–पीट कर दी हत्या