बिलासपुर
राजधानी एक्सप्रेस में अटेंडर का काम करने वाले दिल्ली के एक युवक को तारबाहर पुलिस ने एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया है।
एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट की टीम ने तारबाहर के साईं मंदिर के पास से संदिग्ध हालत में एक युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली। उसके पास से 5.93 ग्राम एमडीएमए, जिसे मौली के नाम से भी जाना जाता है, मिला।
आरोपी ने अपना नाम ओम कुमार जाटव (21 वर्ष) बताया। वह थाना महावीर जी, करौली राजस्थान का है लेकिन इस समय द्वारका दिल्ली में रहता है। पुलिस ने जानकारी जुटाई जा रही है कि वह यहां पर किसके पास ड्रग्स कुछ पाने वाला था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि किसी हाई प्रोफाइल पार्टी को इसे देने आया था।
आरोपी ने बताया है कि राजधानी एक्सप्रेस में ठेकेदार के नीचे वह खाना और सामान सप्लाई का काम करता है। वह अक्सर राजधानी एक्सप्रेस से बिलासपुर आना-जाना करता है। आशंका जताई जा रही है कि वह पहले भी यहां ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है। उसके पास से बरामद ड्रग्स की कीमत 91,500 रुपए बताई गई है। उससे नगद 1500 रुपए भी जब्त किए गए हैं।
More Stories
जल जगार महा उत्सव में जल सभा
माओवादियों से लोहा लेने वाले जांबाज जवानों से हुए रूबरू उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ई बाल तकनीक को सराहा