स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

स्वरोजगार योजनाओं से लाभ लेकर उद्यमी बने युवाओं का हुआ सम्मान

  रीवा

विकास यात्रा के दौरान रोजगार दिवस आयोजन के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर उद्यमी बने युवाओं का सम्मान किया गया। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल तथा कलेक्टर मनोज पुष्प ने युवा उद्यमियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अन्य युवाओं को उनसे सीख लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

    कार्यक्रम में पीएमईजीपी योजना से चैन लिंक फेंसिंग वायर बनाकर 3 करोड़ रुपए का वार्षिक टर्नओवर प्राप्त करने वाले मऊगंज के अरविंद कुशवाहा, विशेन इंटरप्राइजेज से 4 लाख रुपए का टर्नओवर पाने वाले रीवा के आशीष विशेन, उद्यम क्रांति योजना से 50 लाख का टर्नओवर पाने वाले रीवा के आदिल खान, पीएमईजीपी से 1.67 लाख रुपए का टर्नओवर प्राप्त करने वाली रत्ना इंडस्ट्रीज हनुमना की रत्ना मिश्रा, युवा उद्यमी योजना से 1.25 करोड़ का टर्नओवर पाने वाले हाईटच एसोसिएशन रीवा के उद्यमी मोहम्मद सलमान तथा पीएमईजीपी से 80 लाख रुपए से रेस्टोरेंट द्वारा वार्षिक टर्नओवर प्राप्त करने वाले रीवा के पार्थ पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर युवा उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए तथा अपने सफल होने में शासन की योजनाओं के साथ विभागीय अधिकारियों व बैंकर्स के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।