October 4, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

PM Kisan की 14th किस्त अब 28 जुलाई को नहीं आएगी, जाने कब आएगी

भोपाल

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों किसानों के लिए ताजा अपडेट है। पीएम किसान स्कीम की 14वीं किस्त अब 28 जुलाई को नहीं बल्कि 27 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके तहत 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए भेजे जाएंगे। इसकी पुष्टि पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर की गई है।

पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राजस्थान के सीकर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के कुल 18 हजार करोड़ रुपये डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 3 लाख किसान मौजूद रहेंगे। इससे पहले यानी 13वीं किस्त का पैसा 27 फरवरी को पीएम मोदी ने कर्नाटक से ट्रांसफर किया था।

ये काम करना है जरूरी, वरना नहीं मिलेगा पैसा

    केन्द्र सरकार ने बताया है कि अगर आपको भी 14वीं किस्त का पैसा चाहिए तो किसानों का आधार और NPCI से लिंक बैंक खाता होना चाहिए। इसी खाते में यह पैसा सीधे ट्रांसफर किया जाएगा। अगर आपका बैंक अकाउंट आधार और फिर NPCI से लिंक नहीं है तो आपको यह पैसा नहीं मिलेगा।

 

  •     इसके अलावा इस योजना की किस्तों का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी, भूमि सत्यापन और आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है।अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं।
  •     आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो, जैसे- जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है,तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।
  •     खाता नंबर गलत होने पर भी आगामी किस्तों से आप वंचित रह सकते हैं, ऐसे में पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन स्टेटस पर गलत दी गई जानकारियों को सही कर लें।

ऐसे करें घर बैठे eKYC की प्रक्रिया पूरी

  •     पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
  •     इसके बाद होमपेज के दाएं तरफ ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।
  •     अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें।
  •     इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  •     ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें।

लाभार्थी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

  •     सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  •     यहां पर farmer corner के नीचे beneficiary list ऑप्शन है, beneficiary list ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •     नया पेज खुलेगा, इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें।
  •     मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें।
  •     ऐसा करते ही आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी।
  •     फिर आपको स्टेटस में चेक करना है कि ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा है
  •     अगर इन तीनों के आगे या किसी एक के आगे ‘NO’ लिखा है, तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं ।अगर इन तीनों के आगे ‘YES’ लिखा है, तो आप किस्त का लाभ उठा सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

अगर आपकी पीएम किसान योजना से संबंधित कोई शिकायत है तो आप सीधी इस योजना की ईमेलआईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना की आप टोल फ्री हेल्पलाइन 1800115526 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप 011-23381092 या 155261 के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।