बिलासपुर
संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, इसके लिए नियमित रूप से संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके साथ ही संरक्षा में सराहनीय योगदान देने वाले संरक्षा प्रहरियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विगत दिनों अपनी ड्यूटी के दौरान असामान्य परिस्थिति को भांपते हुये सर्व संबंधितों को सूचना देकर संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में सराहनीय भूमिका निभाने वाले चीफ लोको इंस्पेक्टर ब्रजराजनगर श्री बी जी राहुलन व श्री नारायण पंडा एवं सहायक लोको पायलट बिलासपुर श्री चन्दन कुमार को संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया ।
आज मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने इन सभी संरक्षा के सजग प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी सजगता भरे कार्य की प्रशंसा की गई तथा प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर, श्री देवराज सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे ।
More Stories
पं गंगाप्रसाद बाजपेयी का पुण्य स्मरण इसलिये जरुरी मात्र 12 वर्ष उम्र में झण्डा फहराना अतिस्मरणीय-अमर अग्रवाल
राजस्व सेवाओं में नवाचार के लिए पटवारियों का प्रशिक्षण
मंत्री देवांगन ने स्कूल, आंगनबाड़ी में खाना पकाने के लिए गैस सिलेण्डर का किया वितरण