बिलासपुर
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की ओर से आयोजित डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल परीक्षा में 314 वकीलों ने परीक्षा दी थी लेकिन एक भी आवेदक वकील सफल नहीं हो सकें। हाईकोर्ट ने जिला जज के तीन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें दो अनारक्षित और एक पद आरक्षित वर्ग के लिए था।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जिला जज बनने के लिए दो अनारक्षित और एक पद आरक्षित वर्ग के लिए निकला था जिसमें योग्यता यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री के साथ 7 साल की वकालत अनिवार्य की गई थी। इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 35 वर्ष से 45 वर्ष रखी गई थी। वहीं रिजर्व श्रेणी को तीन साल की छूट दी गई थी। 27 जून से 22 जुलाई 2022 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई जिनमें 314 वकीलों ने आवेदन किया और 25 सितंबर 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। सोमवार को रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय ने परिणाम घोषित किए जिनमें दोनों ही केटेगरी में कोई भी वकील सफल नहीं हो गया। एक भी आवेदक के सफल नहीं होने के बाद अब दोबारा भर्ती प्रक्रिया करने की स्थिति निर्मित हो गई है।
More Stories
तारबाहर थाने में महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल, टीआई को किया लाईन अटैच
पति ने अपनी पत्नी पर तीर से वारकर की हत्या और खुद लगा ली फांसी
छत्तीसगढ़-सुकमा में जादू-टोने के शक में आधे गांव की हो चुकी हत्या, मारने से पहले ग्रामीणों ने की थी बैठक