स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

यू-ट्यूब के जरिये MP के युवाओं तक पहुंच रहा है बड़वानी कॅरियर सेल 900 से अधिक वीडियो, तैंतीस लाख से अधिक व्यूज

बड़वानी
हम अपने प्रयासों को केवल बड़वानी तक सीमित नहीं रखना चाहते थे। हमारी योजना थी कि हमारे प्रयासों से बड़वानी के साथ ही अन्य स्थानों के विद्यार्थी भी लाभ ले सकें। इसमें आधुनिक तकनीकी ने हमारी सहायता की। हमने गुगल मीट के जरिये स्पोकन इंग्लिष का प्रषिक्षण दिया था, उसमें मन्दसौर, ग्वालियर, इन्दौर सहित अनेक शहरों के युवा शामिल होते थे। हमने यू-ट्यूब पर अपना प्लेटफार्म बनाया और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी वीडियो अपलोड करना प्रारंभ किया। खुषी की बात है कि अब तक नौ सौ से अधिक वीडियो हम बना चुके हैं, जिन्हें तैंतीस लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। जाहिर है कि यू-ट्यूब के जरिये मध्यप्रदेष के युवाओं तक कॅरियर सेल पहुंचने लगा है। वीडियोज पर अनेक काॅलेजेस के विद्यार्थियों के सकारात्मक और प्रषंसात्मक कमेंट्स आ रहे है, जिससे प्रतीत होता है कि हमारी कंटेंट को पसंद किया जा रहा है। एक वीडियो तैयार करने में हमारी टीम को पांच घंटे से अधिक का समय लग जाता है। यह अत्यंत परिश्रम का कार्य है, लेकिन बहुत सुकुनदायक है। ये बातें शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता और कॅरियर एडवाइज चैनल की संचालिका प्रीति गुलवानिया ने कहीं। चैनल के वीडियो स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना, उच्च षिक्षा विभाग, मध्यप्रदेष शासन की आधिकारिक फेसबुक पर भी साझा होते हैं। योजना के उपनिदेषक डाॅ. गोविंद राय ने कॅरियर सेल बड़वानी के इस प्रयास की सराहना की है। ज्ञात हो कि काॅलेज का कॅरियर सेल प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता के मार्गदर्षन में कार्यरत है तथा कॅरियर मित्रों (कार्यकर्ताओं) के माध्यम से संचालित होकर प्रतिदिन मार्गदर्षनात्मक गतिविधियां आयोजित कर रहा है। चैनल पर ये कंटेंट करते हैं अपलोड कार्यकर्ता किरण वर्मा एवं वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि चैनल पर बहुआयामी कंटेंट अपलोड की जा रही है। इसमें विष्वविद्यालयीन परीक्षाओं के पाठ्यक्रम, पैटर्न, हल प्रष्नपत्र, अध्ययन सामग्री, राष्ट्रीय षिक्षा नीति-2020 के पहलुओं को स्पष्ट करने वाले वीडियो, प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी और तैयारी से संबंधित वीडियो, शासन की कल्याणकारी योजनाओं, वैकेंसीस, पीएच.डी., मोटिवेषन, कला, संस्कृति, साहित्य, जन-जागरूकता से संबंधित वीडियोज शामिल हैं। कॅरियर सेल बड़वानी लिखकर आप यू-ट्यूब पर चैनल को सर्च करके इसके वीडियो का लाभ ले सकते हैं। ये कर रहे हैं सहयोग यू-ट्यूब के लिए विषय निर्धारण, कंटंेट निर्माण और प्रस्तुति में मुख्य भूमिका पुस्तकालय विषेषज्ञ कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया की है। उन्हें टीम मेंम्बर्स के रूप में वर्षा मुजाल्दे, अंकित काग, स्वाति यादव, वर्षा षिंदे, किरण वर्मा, अंतिम मौर्य, डाॅ. मधुसूदन चैबे आदि सहयोग दे रहे हैं।